जमशेदपुरः प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश के महासचिव शैलेश सिन्हा के निधन पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने तिलक पुस्तकालय में एक शोक सभा का आयोजन कर स्व सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष केके शुक्ला ने की. इस अवसर शैलेश सिन्हा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की. कांग्रेसजनों ने स्व सिन्हा को एक बेहतर कांग्रेसी बताते हुए कहा कि उनके निधन से कांग्रेस को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. डॉ सिन्हा प्रदेश के महासचिव थे तथा पूर्व में मीडिया प्रभारी के पद को बेहतर तरीके से संपन्न कर चुके हैं. स्व सिन्हा ने 1982 में रांची विवि की छात्र सहयोग समिति के अध्यक्ष के रूप में अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. 1984 में एनएसयूआई से लेकर वर्तमान तक कांग्रेस के विभिन्न पदों रहते हुए पार्टी की आजीवन सेवा की.शोकसभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश तिवारी, एलबी सिंह, जितेंद्र सिंह,सूर्या राव, संजय सिंह आजाद, राहुल कुमार, अमरजीत नाथ मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, प्रिंस सिंह, ब्रजेंद्र तिवारी, पप्पू सिंह, अजय मिश्रा, गोपाल यादव, नीतीश पोद्दार, संजय सिंह, मो नौशाद, नरेश वर्मा आदि शामिल थे.
