जमशेदपुर। लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन टेल्को मैं गुरुवार को भावी शिक्षक शिक्षिकाओं ने रक्तदान कर मानवता की मदद का संदेश ग्रहण किया. लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन के हेल्थ यूनिट द्वारा आयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रभारी प्रिंसिपल फादर टोनी राज ने कहा कि संस्थान प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करता है इसका मकसद मानव जाति की सेवा है. यदि कोई दिक्कत में है जरूरतमंद है और हम रक्तदान से बेहतर जरिया और कोई नहीं हो सकता है हम ऐसा कर किसी की जान बचाते हैं यही ईश्वरीय संदेश भी है हमारे संस्थान के विद्यार्थी भी आगे चलकर स्कूलों में ऐसी मदद करने के लिए अपने विद्यार्थियों को आगे आने को प्रेरित करेंगे. इस मौके पर हेल्थ यूनिट के प्रभारी और फैकल्टी बेनी ललित मिंज, फैकल्टी चंद्र ज्ञान तिर्की फैकल्टी कंचन आदि उपस्थित थे इस के सफल आयोजन में हेल्थ यूनिट के रंजन, अंजू , दिनेश, सीमा एवं निशा की सराहनीय भूमिका रही. जमशेदपुर ब्लड बैंक की डॉक्टर निर्जला झा टेक्नीशियन मीरा कुमारी एवं धीरज कुमार वोलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की गौरी मुखर्जी, सिमरन डे एवं नरेश राव ने अपनी सेवाएं दी
Comments are closed.