जमशेदपुर-ललित दास ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटा खाद्य सामग्री

58
प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन

जमशेदपुर ।25 जुलाई

पिछले चार-पांच दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनजर टीम ’लोक समर्पण‘ ने सोमवार की रात को संभावित बाढ प्रभावित क्षेत्रों कल्याणनगर एवं बारीडीह के विभिन्न क्षेत्रों का मुआयना किया। इस क्रम में कल्याणनगर में नदी किनारे बसे लगभग एक सौ बाढ प्रभावित परिवार के लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। मंगलवार को सुबह से ’लोक समर्पण‘ परिवार के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी सीतारामडेरा मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण संयुक्त रूप से राहत कार्य में जुट गये। ’लोक समर्पण‘ के सौजन्य से अध्यक्ष श्री ललित दास के नेतृत्व में सुबह अस्थायी राहत शिविर लगा कर पीडित परिवार के सदस्यों के बीच पावरोटी, बिस्कूट, जैम आदि सूखा खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। दोपहर में घर-घर जाकर लोगों के बीच पर्याप्त मात्रा में भोजन का वितरण किया गया। श्री दास ने प्रभावित क्षेत्र के आसपास के युवाओं को चौकन्ना रहने की सलाह दी एवं किसी भी विषम परिस्थिति में ’लोक समर्पण‘ एवं स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने को कहा।
उन्होंने कहा कि आपदा की इस घडी में ’लोक समर्पण‘ पीडित परिवार के साथ है एवं हरसंभव मदद करने को तैयार है। कुछ ऐसे भी परिवार थे, जो अपना सामान उंचे स्थान पर रखकर प्लास्टिक की छावनी बनाकर खुले में थे, उनसे सरकारी शिविर में रहने का आग्रह किया गया किंतु वे लोग जाने को तैयार नहीं थे। इन लोगों ने रात में सामान चोरी होने की संभावनाओं से अवगत कराया तो मौके पर स्थानीय थाना को फोन कर प्रभावित स्थल पर रात्रि गश्ती बढाने का अनुरोध किया।
बाढ पीडित परिवार के कार्तिक भुइयां, विजय पूर्ति, मनोज साव, दिलीप भारती, किरण गोप, चंदन भुइयां, संजय नामता, सावन मुखी, सरस्वती देवी, बजरंगी प्रसाद आदि लोग मुसीबत की इस घडी में  ’लोक समर्पण‘ परिवार के सदस्यों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपने बीच पाकर राहत महसूस कर रहे थे। राहत शिविर के आयोजन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री गूंजन यादव, भाजपा सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष रमेश नाग, वरिष्ठ भाजपा नेता टुनटुन सिंह, सुरेश शर्मा, ’लोक समर्पण‘ के सचिव नीरज कुमार, रूपेश साहू, अर्णव कुमार, ज्ञान सिंह, सुभाष मुखी, भाजपा कार्यकर्ता सुनील मिश्रा, रिंकू शर्मा, प्रेम कुमार, टिंकू शर्मा, उमेश, पवन, धीरज, अजय यादव, संजू साहू, रोहित गोस्वामी, अनिल कुमार, अमर शर्मा, पवन सोलंकी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More