निरीक्षण के दौरान स्थानीय बस्तीवासियों ने श्री दास को घाट के आसपास बने गड्ढे में जल जमाव के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। श्री दास ने तत्काल मुख्यमंत्री के आप्त सचिव श्री मणीन्द्र कुमार चौधरी से संपर्क कर स्थल पर स्लैग गिरवाने का आग्रह किया ताकि गड्ढे को भरा जा सके। इस दौरान टीएसपीडीएल कंपनी के अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह तथा भाजपा बारीडीह मंडल के अध्यक्ष श्रीमती रूबी झा भी उपस्थित थीं। घाट का मुआयना करने के बाद श्री दास ने टीएसपीडीएल कंपनी के अधिकारियों से घाट की साफ-सफाई एवं पर्याप्त प्रकाश का इंतजाम करने का आग्रह किया ताकि व्रतधारियों को कोई परेशानी न हो। मौके पर ’लोक समर्पण‘ के सचिव नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, गोलू, अमित अग्रवाल, जीवन साहू, कमला, कांता, प्रमिला देवी, मच्छेन्द्र समेत कई अन्य बस्तीवासी मौजूद थे।
Comments are closed.