जेएनएसी के तत्वाधान में आयोजित हुआ गोलमेज सम्मेलन
पूर्वी सिंहभूम के सभी निकायों के प्रबंधकों ने लिया भाग
जेएनएसी की कार्य संस्कृति की यूरोपीय विद्वानों ने की तारीफ
जमशेदपुर। झारखण्ड शहरी नियोजन संसथान के प्रयास से गुरुवार को होटल केनेलाइट सभाकक्ष में शहरी नियोजन को लेकर किये जा रहे मौजूदा प्रयास, कमियों और आवश्यकताओं पर मंथन करने हेतु गोलमेज सम्मेलन आयोजित हुआ। जमशेदपुर अक्षेस के तत्वाधान में आयोजित हुए उक्त सम्मेलन में वेस्ट मिन्स्टर विश्वविद्यालय लन्दन के प्रबंध शास्त्री श्री बिल एरिक्शन और वरिष्ठ शोधार्थी श्री आर कालरा प्रमुख वक्ता के रूप में मौजूद थे। इस दौरान झारखण्ड शहरी नियोजन संसथान के कार्यकारी निदेशक नवनीत कुमार, राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य गण,जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी राजेंद्र गुप्ता सहित जमशेदपुर,आदित्यपुर, मानगो, जुगसलाई, चाकुलिया नगर निकायों के प्रबंधक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में श्री बिल एरिक्शन ने नगर निकायों से जुड़े कार्यों यथा ठोस कचरा प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, भवन नक्शा प्लान , पार्किंग, शहरी परिवहन आदि को लेकर हो रहे मौजूदा प्रयासों और अपेक्षाओं के बीच के गैप पर प्रकाश डाला। इन विषयों पर पहले एक एक कर प्रश्नोत्तर सत्र चला बाद में समूह चर्चा की गयी। मध्यान्ह भोजन अवकाश के बाद टीम के सदस्य जेएनएसी कार्यालय पहुंचे, जहाँ पिछले दिनों किये गए प्रयासों के बारे में विशेष अधिकारी संजय कुमार से जाना।
जमशेदपुर में हुए अभिनव प्रयासों को सराहा
ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले तथा वेस्ट मिन्स्टर बिज़नेस स्कूल, लन्दन के वरीय प्रबंध शास्त्री श्री एरिक्शन ने जमशेदपुर के स्वच्छता उड़नदस्ता, कबाड़ महोत्सव, पॉलिथीन को लेकर सख्ती, प्लास्टिक रोड, खाली बोतल से निर्मित शौचालय आदि की तारीफ की। साथ ही कबाड़ से निर्मित वस्तुओं के साथ सेल्फी ली। उन्होंने जमशेदपुर शहर की हरियाली, स्वच्छता और जाम मुक्त ट्रैफिक की भी प्रशंसा की।
Comments are closed.