जमशेदपुर-ऱघुवर सरकार कॉरपोरेट घरानो की सरकार है- विजय खां

85
AD POST

 

जमशेदपुर।

AD POST

कांग्रेस मुख्यालय तिलक पुस्तकालय में प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए विजय खां ने कहा कि जिले में अतिक्रमण के नाम पर गरीब लोगों के मकानों एवं दुकानों को उजाडा जा रहा है यह काफी निंदनीय है। विगत दिनों चुनाव से पहले केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि गरीबों को उजड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था दी जाएगी । परन्तु सत्ता में आने के बाद वे सब भूल गए । आज भाजपा के बड़े नेता और कार्यकर्ता इस पर चुप्पी क्यों साधे हैं ? कांग्रेस पार्टी ने गरीबों के मकान उजड़ने से पहले उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है, नहीं तो जोरदार आन्दोलन करेगी । मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हो जाता है लेकिन उसका प्रशासन न तो संज्ञान में लेता न ही अस्पताल में उसका इलाज होता, जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया तो अस्पताल और प्रशासन हरकत में आई । वैसे ही 156 बस्ती के मुद्दे पर मुख्यमंत्री चुप्पी क्यूँ साधे हुए हैं ? मीडिया से अनुरोध हैं की वे पता लगाये की आखिर मुख्यमंत्री और टाटा घराने के बीच क्या साठगांठ हैं ? भाजपा सरकार ४०० सीटें लाकर सत्ता में आई है उसे घमंड और गरूर हो गया है कि जनता के हितों को भूल गई है । वे अपनी मर्जी से तानाशाह तरीके से सरकार चला रही है चारों तरफ महंगाई, गुंडागर्दी ,जातिवाद फैला रही है। गौरक्षा के नाम पर निर्दोष लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है ।  कांग्रेस पार्टी कई बार इससे भी ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में आई थी पर हमेशा जनता के हितों को ध्यान में रखी थी ।

 

मजदुर दिवस पर पार्टी करेगी कई कार्यक्रम

1 मई 2017 मजदुर दिवस के अवसर पर समय संध्या ६ बजे से “एक शाम मजदूरों के नाम “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । स्थान : अमलसंघ दुर्गा पूजा मैदान , सिद्गोडा । यह कार्यक्रम खासकर मजदूरों के लिए रखा गया है । इस कार्यक्रम में माननीय विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत मुख्य अथिति के रूप में शामिल होंगे साथ ही वे मजदूरों के साथ मिलकर उनकी समस्यायों को सुनेगे । कार्यक्रम में मजदूरों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमे झारखण्ड का महान आदिवासी नृत्य, छऊ नृत्य, चैता, पंजाबी भांगड़ा, कवाली, हिपो डांस, बंगला संस्कृति कार्यक्रम आदि शामिल हैं ।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More