जमशेदपुर। शहर में ठण्ड बढ़ने के साथ ही रैन बसेरों की व्यवस्थित एवं सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने सिटी मिशन मैनेजर सलिल तिर्की को निदेश दिया है। संजय कुमार ने सोमवार अपरान्ह में दो रैन बसेरों का मुआयना भी किया। मौके पर केयरटेकर एजेंसी के कर्मचारी नहीं मिलने पर एजेंसी से स्पष्टीकरण पूछा गया है। जेएनएसी के अधीन 6 पूर्व निर्मित रैन बसेरों की संचालनात्मक देखरेख विभिन्न एजेंसियां करती हैं। ये आश्रय गृह छायानगर, किशोरी नगर, बर्मामाइंस, बारीडीह, सोनारी और कदमा क्षेत्र में हैं
Comments are closed.