जमशेदपुर । टाटानगर से गुजरने व खुलने वाली आठ ट्रेनें 13 जून से 27 जून तक रायगढ़ स्टेशन के पास फंसकर देर से आवागमन करेंगी। क्योंकि, दक्षिण-पूर्व मध्य जोन के किरोड़ीमलनगर स्टेशन के पास थर्ड लाइन को यार्ड से जोड़ने का काम शुरू होना है। इससे ज्ञानेश्वरी अप-डाउन में छह दिन और हापा एक्सप्रेस अप-डाउन में चार दिन रद्द रहेंगी। जबकि, टाटा-विलासपुर और इतवारी पैंसेजर की अप-डाउन में 12 दिन तक दूरी कम की जाएगी। वहीं, 12 दिन अप-डाउन में उत्कल एक्सप्रेस दो घंटे रायगढ़ में रुकेगी। हावड़ा-अहमदाबाद और दुर्ग राजेंद्रनगर साउथ विहार पैसेंजर बनकर चलेगी।
Comments are closed.