जमशेदपुर।10 मई
झारखण्ड मे विकास की अपार सम्भावनाएं विद्यमान हैं. हर हाथ में हुनर देकर राज्य का अधिक से अधिक विकास करना सरकार का ध्येय है उक्त बाते राज्य के मुख्यमंत्री ऱधुवर दास बहारागोडा मे लोगो को संबोधित करते हुए कही । वे . वे आज पण्डित रघुनाथ मुर्मू गड़म कड़ा की जयन्ती के अवसर पर बहरागोडा प्रखण्ड अवस्थित कोसापुलिया मे मूर्ति अनावरण सह All India Sarna Dharm Chemet Asra कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम मे भाग लेने आए थे। उन्होने कहा कि समाज से गरीबी को समूल नष्ट करना सरकार का संकल्प है. हम सत्ता के उपभोग के लिये नहीं हैं. हमारी सरकार आदिवासी, दलित, वंचित, शोषित के तीव्र विकास के लिये कार्य कर रही है. सभी समस्याओं के मूल में गरीबी और अशिक्षा है. विकास में सभी समस्याओं समाधान निहित है।
मुख्यमंत्री ने अपनी भाषा और संस्कृति के प्रति समर्पित अदम्य साहसी प्रणेता की जयन्ती के अवसर पर उनके अथक परिश्रम को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि रायरंगपुर के आदिवासी समाज के घर में जन्मे पंडित रघुनाथ मुर्मू का जीवन संघर्ष और सृजन का द्योतक है। सन 1936में ओल्चीकी लिपि का का प्रणयन करने के बाद केवल एक व्यक्ति के साथ पैदल ही बिहार, बंगाल , ओडिशा में घूम घूम कर इस लिपि का प्रचार प्रसार किया।
उन्होंने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है. संस्कृति, भाषा, परम्परा हमारी पूंजी हैं।अपनी संस्कृति और पहचान को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये पण्डित रघुनाथ मुर्मू ने ओलचिकी लिपि का मौलिक सृजन किया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके अथक प्रयास के सम्मान में राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में संथाली भाषा में पठन पाठन का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि हमे अपनी संस्कृति को जीवंत रखना है. आदिवासी समाज में काफी अशिक्षा है और गरीबी तथा बेरोज़गारी शिक्षा नहीं होने की वजह से है। पढ़े लिखे आदिवासी नवयुवक और नवयुवतिया समाज को जाग्रत करने का काम करें। इसी के तहत मुख्यमंत्री जाहेरगढ़ विकास योजना की का सूत्रपात किया जा रहा है. जाहेर और सरना स्थलों का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। क्षेत्र में सड़क और पुल बनाने का कार्य शीघ्र किया जाएगा जिससे विकास को त्वरित गति मिले.।
इस अवसर पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, अखिल भारतीय सरना धर्म के अध्यक्ष हेमू मुर्मू, जिला उपायुक्त अमित कुमार, वरीय आरक्षी अधीक्षक अनूप टी. मैथ्यू, अन्य गणमान्य अतिथिगण तथामौजूद थे।
Comments are closed.