संवाददाता,जमशेदपुर ,07 फऱवरी


अखिल विश्व गायत्राी परिवार के स्थानीय केन्द्र गायत्राी शक्तिपीठ गोलपहाड़ी में एक राज्यस्तरीय कार्यकर्ता गोष्ठी सह पारितोषिक वितरण समारोह हुआ। इसमें शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ प्रतिनिध् िपीडी गुप्ता मुख्य अतिथि थे। साथ ही राजेश मिश्रा, अनिल राव एवं शंभू सिंह भी पधरे है। यह गोष्ठी एवं पारितोषिक वितरण राज्य में हुए भारतीय ज्ञान परीक्षा के लिए है। इस समारोह में पूरे झारखंड से कुल 24 विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। अखिल विश्व गायत्राी परिवार के संस्थापक श्रीराम शर्मा आचार्य का कथन है कि यदि भविष्य की ;देश की आने वाले समय मेंद्ध संभावना देखना हो तो बच्चों का स्तर देंखे। बच्चों मंे वरित्रिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को प्रतिष्ठिापित करने हेतु अविगा परिवार प्रत्येक वर्ष भासंज्ञा परीक्षा का आयोजन करता है। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चों को आकर्षक पुरस्कार दिया जाता है। कार्यक्रम के सपफल आयोजन में ताराचंद, अरविंद चैरसिया, उदय प्रताप लाल, जसबीर कौर, उदय मिश्रा, सतीस अमर आदि शामिल थे।