जमशेदपुर।


पोटका के विधायक मेनका सरदार को राष्ट्पति चुनाव के लिए राजग उम्मीदवार रामनाथ गोंविद को प्रस्तावक बनाया गया है। प्रस्तावक बनाये जाने पर सुचना पर मेनका ने अपनी खुशी को अपने फेस बुक वाल पर शेयर किया है। उसके बाद लोगो के द्वारा उनको फेस बुक पर ही बधाई दिया जा रहा है।
विधायक मेनका सरदार ने बताया कि उनकी लिये यह हर्ष का विषय है उन्हें पार्टी ने भावी महामहिम का प्रस्तावक है।
ग़ौरतलब देश की इस सर्वोच्च पद के प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिये 50 प्रस्तावकों की ज़रूरत होती है।