पर्यावरण संरक्षण के सन्देश हेतु जंगल, चिड़ियाघर और सरोवर वाला चुना गया था रूट
एसएसपी श्री अनूप बिरथरे ने झंडी दिखाकर किया रवाना, बोले अदभुत है “6 ” कॉन्क्लेव
जमशेदपुर। जमशेदपुर अक्षेस के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण को लेकर चल रहे चार दिवसीय कार्यक्रम “6R कॉन्क्लेव” के दूसरे दिन सुबह सुबह शहर के लगभग एक हजार लोगों ने “पॉलिथीन मुक्त जमशेदपुर” के संकल्प और “बीट प्लास्टिक पोलुशन” की थीम के साथ “रन फॉर रिफ्यूज़” में भाग लिया। “गो फॉर 6 आर” के बैनर तले कई सामाजिक संस्थाओं, स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं तथा जैप-6 के जवानों ने मोदी पार्क से आरम्भ करते हुए जुबली पार्क गेट संख्या 2, जंगल वाले हिस्से से होते हुए चिड़िया घर पार्किंग, जयंती सरोवर के किनारे किनारे होते हुए जुबली पार्क गेट संख्या एक पहुंच मार्ग पर सामूहिक संचलन किया। जेआरडी से बाग़े जमशेद वाले परंपरागत मैराथन मार्ग की बजाये इस बार दौड़ के लिए जंगल, चिड़ियाघर और सरोवर वाला मार्ग क्रमशः वनस्पति संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण तथा जल संरक्षण के प्रतीक के रूप में चुना गया था। पॉलिथीन का उपयोग उक्त तीनो पर दुष्प्रभाव डालता है।
उक्त रन की शुरुआत “गो फॉर 6 आर” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे ने झंडी दिखाकर की। श्री बिरथरे ने कहा कि बीते कुछ वर्षो में बड़ी तेजी से पर्यावरणीय असंतुलन बढ़ा है, अगर हम अभी भी नहीं चेते तो कुछ ही वर्षों में हम सब के जीवन काल के दौरान ही भयावह स्थिति आ जाएगी। शहर के लोगों को इस बारे में चिंतन करने के लिए जेएनएसी ने झकझोरने का प्रयास किया है जो सराहनीय है। मौके पर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, जैप 6 एसोसिएसन के अध्यक्ष बैकुंठ शर्मा आदि ने भी पर्यावरण को लेकर गम्भीर चिंतन की आवश्यकता पर जोर देते हुए पॉलिथीन से कन्नी काटने का आह्वान किया।
विशेष अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जिस तरह जमशेदपुर के लोगों ने पॉलिथीन के प्रति अचानक अपना व्यवहार बदला है उसको देखते हुए दावे के साथ कहा जा सकता है कि अपना शहर पॉलिथीन मुक्त शहर बनने के निकट है। कहा कि 6 R में सबसे प्रभावी कम्पोनेंट “रिफ्यूज” है, इसलिए यदि ग्राहक पॉलिथीन को रिफ्यूज करना शुरू कर देगा तो कोई उत्पादक या दुकानदार पॉलिथीन के निर्माण या विक्री के बारे में सोचेगा भी नहीं।
मौजूद थे
मौके पर जेएनएसी के चारों सिटी मैनेजर, जैप सिक्स के पदाधिकारी, जेएनएसी के अभियंतागण, करीम सिटी एनएसएस के सदस्य, मॉर्निंग वाकर्स ग्रुप के सदस्य , स्काउट एंड गाइड के सदस्य,पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य, चित्रकारों की संस्था सिमुल के सदस्य, जंक मैन शुभेंदु बिस्वास, तरुण कुमार ,पूर्वी घोष, प्रियंका बिश्वकर्मा, रुपाली झा, माणिक आदि के अलावा लगभग एक हज़ार लोग मौजूद थे।
Comments are closed.