जमशेदपुर। 10 मार्च( हि.स)
भगवान ने इंसान को बनाया लेकिन भगवान ने इंसान में एक ऐसी विशेषता दी कि वो भी भगवान जैसा कार्य कर सकता है, वह है शरीर में बहता रक्त और रक्तदान। जिस कृति को भगवान ने बनाया उसे बचाने के लिए रक्तदाता रक्तदान कर उसे नया जीवन प्रदान करते हैं। उक्त विचार टाटा स्टील समूह की कम्पनी जेमीपोल के प्रबंध निदेशक आदर्श अग्रवाल ने यहां रेड क्रॉस भवन, साकची में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया, जिसके पश्चात उन्होने रक्तदान भी किया। रक्तदान शिविर को सम्बोधित करते हुए जेमीपोल लेडिस एसोसियेशन की अध्यक्ष श्रीमती सोनल अग्रवाल ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा नियमित रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन अपने आप में एक प्रशंसनीय और महत्वपूर्ण कार्य है, जिसके माध्यम से वर्ष भर जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मिल पाता है। कार्यक्रम के दौरान जेमीपोल के श्री एम. के. झा, श्री अशोक चक्रवर्ती, श्री जे. बी. सिंह ने अपने विचार रखे। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप जलाकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। जमशेदजी नसरवान जी टाटा के 178वें जयंती पर आयोजित इस रक्तदान शिविर का प्रायोजन जहां जेमीपोल ने किया, वहीं इस रक्तदान शिविर में टाटा एगेंज के तहत टीसीई लि. के पदाधिकारियों ने रक्तदान कर भोलेंटियरिंग की, वहीं टाटा मोटर्स के श्री भास्कर चटर्जी के नेतृत्व में टाटा मोटर्स के रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। आज यहां कुल 204 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, जिसका संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में हुआ। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। आज रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष श्री बालमुकुन्द गोयल, वाईस पेट्रन डीके घोष, दीपक कुमार मित्रा, श्रीमती शान्ता अधिकारी, सुश्री कमला, श्रीमती गीता सिंह, ऋचा शर्मा, गौरव कुमार ने मुख्य रूप से रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभायी।
Comments are closed.