
युवक ने की पांच वर्षीय बच्ची के साथ किया बलात्कार ,
ग्रामीणो ने आरोपी को पकड कर पीट पीट कर की हत्या
जमशेदपुर।
चांडिल थाना क्षेत्र के सुकसारी गांव में गुरुवार कि रात 10 बजे के आसपास सुकसारी गांव निवासी पारा शिक्षक संजय हांसदा कि 5 बर्षीय बेटी अपने दादी के साथ घर के आगन में सो रही थी। घर आगने में सो रही पांच बर्षीय बच्ची को सुकसारी गांव के ही मोटु कर्मकार उर्फ जवाहार लोहरा ने रात को सोयी हुई बच्ची को उठाकर ले गया.। बच्ची के ले जाने के बाद जब उसकी दादी बिंदु माझीयान की नींद खुली तो देखी कि बच्ची खाटिया पर नहीं है। दादी ने घर के बाकी सदस्यो को भी जगाया. घर बाले ने इसकी सुचना ग्रामीणों को दिया। रात को ही पूरे गांव के ग्रामीण बच्ची की छानबिन करना प्रारंभ किया साथ ही इसकी सुचना चाण्डिल थाना को दी । सब जगह खोजने के बाद बच्ची नहीं मिलने पर ग्रामीण गांव के ही बदमाश व चोर किस्म के युवक मोटु कर्मकार उर्फ जवाहार लोहार के घर में जाकर उसका दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोलने पर ग्रामीणों ने उसका घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस गया। घर के अंदर में रखे बालु में पांच बषीय बच्ची सुप्रिया मांझी को बालु में तोपने के बाद चद्दर से ठंग दिया था। ग्रामीणों ने बालु से चद्दर को हटाया तो देखा कि बालु के नीचे बच्ची है. उसके बाद ग्रामीणों ने मोटु कर्मकार को पीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सुचना चांडिल पुलिस को दिया। घंटना कि खबर मिलने के बाद सुबह 7 बजे के करीब चांडिल पुलिस घटना स्थल पर पहंुचकर घायल आरोपी को ले गया। जंहा इलाज के लिए ले जाने के दौरान घायल युवक का मौत हो गया। पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए जमशेदपूर एमजीएम भेज दिया.
पांच वर्षीय मासुम के साथ हुआ बलत्कार
सुकसारी गांव निवासी शिक्षक कि पांच बर्षीय बेटी के साथ बलत्कार भी किया गया है. घटना के बाद सुबह जब बच्ची का मां ने उसे नहाने के लिए जा रहा था। तभी बच्ची का खुन निकल रहा था। बच्ची का खुन को देखकर परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चांडिल लाया. सामुदायिाक स्वास्थ केन्द्र के चिक्तिसा पदाधिकारी मंजु दुबे बच्ची का मेडिकल जांच किया। मेडिकल जांच के बाद चिकित्सा पदाधिकारी मंजु दुबे ने बताया कि बताया कि बच्ची के साथ बलत्कार हुई है। बच्ची का बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया है.

आक्रोशित ग्रामीणों आरोपी का घर को किया तोड़फोड़
पांच साल के बच्ची के साथ दुष्र्कम के बाद ग्रामीणों ने मोटु लोहार के घर को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घर का तोड़फोड़ के बाद घर में रखे सभी समानो को बाहर फेंक दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि मोटु लोहार लोगो के घर व दुकान से कई वार चोरी करते पकड़ा गया है.लेकिन ग्रामीण उसे समझाने के बाद छोड़ देता था।
अन्य आरोपी फरार
आक्रोशित ग्रामीणों ने मोटु लोहार के घर को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त के साथ मारपीट से हुयी मौत से पुलिस को अन्य दो फरार अपराधी को मिले राहत । ग्रामिणों मारपीट के दौरान मोटु ने बताया की उसके साथ और अन्य दो चाण्डिल डैम रोड निवासी कालबागुस एव राजेश प्रमाणिक सामिल थे । देानो का ही चाण्डिल थााना में चोरी जैसे कई मामला दर्ज एवं जेल जा चुका है । चुकि मोटु के मौत के वाद ग्रामिण डर कर इस मामले को लेकर थाना में प्राप्त सुचना के अधार पर ममला दर्ज नही किया गया । पुलिस फोन पर दी सुचना के अधार पर केवल किडनेपिग का ममला बता रही है । जिससे अबतक दो अपराधि पुलिस के गिरफ्त से बहार है ।
मामाले की जांच होगी- एस पी
पुलिस अधीक्षक सरायकेला राकेश बंसल ने कहा-गुरुवार कि रात साढ़े 12 बजे के करीब ग्रामीणों ने चांडिल थाना प्रभारी को बच्ची चोरी होने का सुचना दिया. उसके बाद 3 बजे बच्ची मिल जाने का सुचना पुलिस का मिली. गांव बालो उसी आदमी को शक के अधार पर मारपीट किया. मारपीट के बाद पकड़ा गया युवक का मौत हो गया. किसी भी आदमी को कानुन को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. किसी घटना व समस्या का समाधान के लिए कानुन बना है. कानुन सबके लिए बराबर है.इस संबंध में ग्रामीणों के उपर कारबाई होगी. ।
Comments are closed.