जमशेदपुऱ।


मंगलवार की शाम के सात बजे आनेवाली यश्वंतपुर टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पोने चार घंटे लेट होने से करीब डेढ़ सौ यात्रियो की छपरा की ट्रेन छूट गई। यात्रियो की ट्रेन छुट जाने के कारण उनलोगो ने टाटानगर स्टेशन पर देर जमकर हंगामा किया। बाद में रेल अधिकारियों ने सभी को बिहार जा रही दूसरी ट्रेन में जाने का अधिकार दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। हालाकि स्टेशन उन यात्रियो को रात भर स्टेशन मे ही गुजरना पड़ा।
इस सबंध में बताया जाता है कि यंशवतपुर से टाटानगर को आनेवाली ट्रेन करीब दौ सौ की संख्या मे यात्री सवार थे। इन लोगो को टाटानगर मे उतरकर टाटा-छपरा-कटिहार लिंक एक्सप्रेस को पकड़ना था। लेकिन यंशवतपुर से टाटानगर आनेवाली सुपरफास्ट ट्रेन अपने नियत समय से करीब पौने चार घंटे विलंब से टाटानगर पहुंची। यानि शाम के सात बजे वाली ट्रेन रात के 12 बजे टाटानगर पहुंची। टाटानगर स्टेशन पर आते ही उसमे सवार यात्री सीधे पुछताछ कार्यलय गए। तो उन्हे पता चला कि ट्रेन निकल चुकी है। और रात भऱ बिहार के लिए कोई ट्रेन नही है। उसके बाद यात्रियो ने स्टेशन अधिक्षक कार्यलय मे जमकर हंगामा करने लगे। यात्रियो कहना था कि रेलवे की गलती के कारण हमारी ट्रेन लेट हुई है इस कारण हमे विकल्पिक व्यवस्था की जाए.। काफी हंगामे के बाद यात्री माने । उसके बाद उनलोगो को उसी टिकट पर बिहार की दुसरी ट्रेन मे जाने के लिए अनुमति दी गई.। तब मामला शांत हुआ।