नागरिक सुविधा, पेंशन, ट्रेड लाइसेंस आदि से जुड़े सुने जायेंगे मामले
जमशेदपुर। आगामी 25 जुलाई से 14 अगस्त तक जमशेदपुर अक्षेस की ओर से शहर के सभी 16 वार्डों सहित 20 इलाकों में अलग अलग दिन नागरिक चौपाल आयोजित किये जाएंगे। नागरिक-प्रशासन संवाद को बेहतर बनाने तथा जन समस्याओं को स्थानीय स्तर पर सुनने तथा निस्तारण करने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुद्रा ऋण, आजीविका मिशन, साफ-सफाई, फोगिंग, शहरी यातायात, अतिक्रमण, ट्रेड लाइसेंस, सड़क नाली निर्माण आदि से जुड़े मुद्दों पर नागरिकों से संवाद के साथ साथ उनके सुझाव, शिकायत और आवेदन प्राप्त किये आएंगे। किस मोहल्ला में जेएनएसी के कौन कौन पदाधिकारी और कर्मी चौपाल में भाग लेंगे इसके लिए कार्यालय की ओर से रोस्टर जारी किया जा रहा है। बताया कि उक्त मोहला सभाओं का आयोजन जेएनएसी के संबसंधित इलाके के सामुदायिक भवनों या किसी सार्वजनिक भवन में आयोजित होंगे।
Comments are closed.