मोबाईल टावर हटाने की मांग


संवाददाता,,17 मार्च
शहर के छोटा गविंदपुर में अवैध जमीन पर एक निजी कंपनी के द्वारा टावर लगाये जाने का विरोध स्थानिय़ लोग के द्वारा किया जा रहा है इस मामले को लेकर छोटा गोविंदपुर की मुखिया कांता कुमारी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौपा इस सर्दभ में छोटा गोविंदपुर की मुखिया कांता कुमारी ने बताया कि पुरे गोविंदपुर थाना क्षेत्र में कई स्थानो मे विना अनुमति के मोबाईल टावर लगा दिया गया है ।इस कारण यहां पर कई स्थानो प्रदुषण हो रहा है । इस लिए उपायुक्त इस मामले मे हस्तक्षेप करे ताकि सारे टावर को हटाने का आदेश दे।