जमशेदपुर।17जुलाई
स्वच्छ भारत मिशन अभियान के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से मेदिज आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों ने पोटका के हेंसलबिल और हल्दीपोखर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया ।इस दौरान लोगो को शौचालय निर्माण,स्वच्छ रहने के सन्दर्भ में जानकारी दी गयी। नाटक में सोमाय मार्डी,रामचंद्र मार्डी,लखमन टुडू,बपुन मुंडा,कुमार कुणाल,देव्यानी दीप, कृष्णा कर्मकार,बबलू राज आदि ने अभिनय किया ।नाटक का निर्देशन जितराय हांसदा ने किया ।
Comments are closed.