जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री रघुवर दास के लिए आज दोहरी खुशी का दिन है .एक ओर आज पांच राज्यो के चुनावी परिणाम मे भाजपा का रिजल्ट उनके लिए खुशी की बात तो है वही आज उनकी शादी की सालगिरह भी है। आज मुख्यमंत्री जी की 39 वीं सालगिराह है। वही उनके एक मात्र पुत्र ललीत दास ने फेस बुक के माध्यम से अपने मां और पितां के शादी की सालगिराह की बंधाई दी है। फेस बुक पर ललीत दास ने लिखा है कि माँ और पिता धरती पर भगवान का स्वरुप हैं। मैं ईश्वर का कृतज्ञ हूँ कि मुझे ऐसे माता-पिता दिये। ईश्वर इनकी जोड़ी जन्म जन्मतार तक सलामत रखे। मम्मी और पापा को शादी की 39वीं वर्षगांठ की बधाई। इस दौरान लोगो ने ललीत के फेस बुक पर जाकर ढेर सारी बधाई दी।
वही मुख्यमंत्री ऱघुवर दास शहर पहुंच गए है। उनका स्वागत सोनारी एयर पोर्ट पर जिला प्रशासन के अलावे भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा किया गया। उसके बाद वे वहां से सीधे सिदगोड़ा टाउन हाल गए ।जहां उन्होने चुनाव परिणाम का सीधा प्रसारण कार्यकर्ताओ के साथ देखा।
मालुम हो कि आज ही के दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास की शादी सोनारी के बुधराम मोहल्ला के रहने वाले बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कर्मचारी की पुत्री रुक्मणी देवी के साथ हुई थी ।रघुवर दास के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं, हालांकि उनकी पुत्री की शादी हो चुकी है।
Comments are closed.