संवाददाता


जमशेदपुरः मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को शहर पहुंचे. वे यहां दो दिनों तक रहेंगे. वे यहां निजी काम से आये हैं. लेकिन वे अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी करेंगे. यह जानकारी जमशेदपुर महानगर जिला भाजपा के अध्यक्ष नंद जी प्रसाद ने दी. श्री दास के सोनारी विमानतल पर पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया तथा उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. साथ ही उनके समर्थन में नारे भी लगाये. इस मौके पर सिटी एसपी चंदन कुमार झा व ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे.