जमशेदपुर।


बस्ती विकास समिति की बैठक मंगलवार शाम सिदगोड़ा में अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आगामी योजनाओं पर विमर्श किया गया। इस दौरान तय हुआ की बस्ती विकास समिति द्वारा शीघ्र हीं मुख्यमंत्री रघुवर दास का भव्य नागरिक अभिनंदन किया जायेगा। वहीं होली के पश्चात समिति के शिष्टमंडल जुस्को के वरीय पदाधिकारियों संग वार्ता कर मोहरदा जलापूर्ति के एकरारनामा से छोटे क्षेत्रों को चिन्हित कर उन्हें लाभांवित करने की माँग करेगी। बैठक को मुख्यरूप से संबोधित करते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बस्ती विकास समिति के कार्यों को सराहते हुए आगामी आयोजनों में सहयोग करने की दिशा में आश्वस्त किया । कहा कि समिति के लिए गर्व की बात है कि मोहरदा जलापूर्ति की मांगों को लेकर विगत ग्यारह वर्षों से प्रयासरत बस्ती विकास समिति के सार्थक प्रयासों से क्षेत्र के हज़ारों घर लाभांवित होंगे। समिति के महामंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि होली के पश्चात जुस्को से मिलकर एकरारनामा में छुटे क्षेत्रों का नाम शामिल करवाने की पहल होगी। कहा कि सांगठनिक विस्तार के क्रम में आगामी 31 मार्च तक समिति के सभी इकाईयों और मंडल कमिटियों का गठन सर्वसम्मति से कर लिया जायेगा। बैठक के दौरान सूबे में मोमेंटम झारखंड की सफ़लता के अलावे अनेकों विकास योजनाओं को गति देने और मोहरदा जलापूर्ति की दिशा में समिति की माँगों को पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। इस दिशा में समिति की ओर से सीएम का भव्य नागरिक अभिनंदन की भी सहमति बनी। बैठक में समिति के मिथिलेश सिंह यादव, पवन अग्रवाल ने विकास का लेखाजोखा प्रस्तुत किया तथा आगामी कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डाला। कहा कि आगामी दिनों में स्वच्छता अभियान तथा मालिकाना हक़ को लेकर समिति अनेक अभियान चलाएगी। बैठक का संचालन कमलेश सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन बारीडीह बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान मुख्यरूप से किलवंत सिंह बंटी, काजु सांडिल, जितेंद्र सिंह, बोलटू सरकार,सुमन अग्रवाल, गुरुदेव सिंह राजा, श्रीनाथ शर्मा, डीडी त्रिपाठी,पप्पू मिश्रा,रूबी झा,श्रीराम प्रसाद,दीपक झा,प्रोबिर चटर्जी राणा के अलावे बस्ती विकास समिति के छह मंडल अध्यक्षों में रमेश नाग (सीतारामडेरा), भूपेंद्र सिंह (बारीडीह) ,प्रकाश ठाकुर भानुजी (बिरसानगर) ,गुरुगोविंद सिंह आज़ाद (टेल्को), दिनेश सिंह (बर्मामाईन्स) एवं गोलमुरी से अजय सिंह समेत समिति से जुड़े कई सदस्य एवं मौजूद थें।
विश्वासभाजन
( कमलेश सिंह )
बस्ती विकास समिति
मो.: 9431522073