
मेनका भी मिली मुख्यमंत्री से
संवाददाता,जमशेदपुर,15 जनवरी

राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर के घोङांबाघा स्थित अर्जुन मुंडा के अवास गए और मुंडा से मुलाकात की ।मकर और टुसू की मुख्यमंत्री ने उन्हे बधाई दी .वही मुख्यमंत्री रघुवर दास अर्जुन मुंडा के अवास पहुंचने पर श्री मुंडा और उनकी पत्नी मीरा मुंडा ने उनका फुलो का गुलदस्ता दे कर स्वागत किया ।मुंडा के दौरा के संबध मे मुख्यमंत्री ने कहा कि ये राजनिती दौरा नही बल्की मकर पर्व की बघाई देने के लिए गए थे ।
वही दुसरी ओर पोटका की विधायक मेनका सरदार मुख्यमंत्री रघुवर दास के निवास मिलने के लिए पहुंची हॉलाकि रघुवर दास अपने निवास स्थान से निकल जाने के कारण मेनका की मुलाकात नही हो पाई .उसके बाद मेनका सरदार वहां से भालुभासा स्थित शीतला भवन पहुंची । वहां पर मुख्यमंत्री के पहुचे । मुख्यमंत्री ने मेनका सरदार को मकर औऱ टुसू की बघाई दी ।उसके बाद कुछ देर के लिए मेनका सरदार से रघुवर ने बात भी की ।
बातचीत के संबघ में मेनका ने कहा कि मुख्यमंत्री से उनकी औपचारिक मुलाकात थी।और मकर और टुसु की बंघाई देने के लिए .मुख्यमंत्री के पास आई थी।
Comments are closed.