जमशेदपुर-मालिकाना हक दिलवाने और स्थानीय निती मे संसोधन को लेकर झारखंड समान अधिकार मंच का अंदोलन 15 से नवबंर से
जमशेदपुर।
झारखण्ड समान अधिकार मंच की बैठक आज मुन्ना शर्मा की अध्यक्षता मे हुई । जिसमें आगे की आन्दोलन मालिकाना हक और स्थानीय निती मे संसोधन को लेकर चचाॅ की गई सबसे पहले उन्होने कहाँ की पुरे झारखण्ड खास कर जमशेदपुर मे बसी सभी बस्तियो को मालिकाना हक दिलवाने और स्थानीय निती मे संसोधन को लेकर झारखण्ड की स्थापना दिवस से ही आन्दोलन की शुरूआत करने जा रही है इसकी शुरूआत स्थापना दिवस 15 नवम्बर को शहिद चौक साकची से किया जाएगा और आगे जमशेदपुर शहर की सभी छोटी और बड़ी बस्तियो मे मालिकाना हक और स्थानीय निती मे संसोधन को लेकर पद यात्रा और आम जनता को जागरूक किया जाएगा । झारखण्ड की स्थापना दिवस को ही स्थानीय निती का निधारण दिन माननी चाहिए ना की इसके पूवॅ या इसके बाद की तारिक को इसमें संसोधन को लेकर आगे बड़ी आन्दोलन किया जाएगा ।
इस बैठक मे मुन्ना शमाॅ, मनोज सिंह, पवन सिंह, सुरेस राय, यू. के. शमाॅ, मंटु सिंह, संजय सिंह, राजेश झा, उदय यादव, तपन कुमार, उमासिंह ईश्वर, दुगाॅ प्रसाद, सतेन्दर शमाॅ, शुभंकर, आदि ने संबोधित किया
Comments are closed.