शिकायतों के निपटान हेतु लगाए गए हैं अतिरिक्त श्रमिक
पानी से भरे हुए गढ्ढों में केरोसिन छिड़कने का निर्देश
जमशेदपुर। 18 जुलाई
मानगो अक्षेस की तरफ से बरसाती मौसम में जल जमाव से निपटने एवं डेंगू, मलेरिया आदि के बचाव के लिए नाली सफाई पर केंद्रित 15 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर लोगों से मिल रही शिकायतों के बाद सभी एजेंसियों को सख्त निदेश दिया गया है कि शिकायतों का निपटान यथा शीघ्र करें। कई शिकायती स्थलों पर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार स्वयं अपनी निगरानी में सफाई करवा रहे हैं। रोस्टर बनाकर मच्छर रोधी दवा की फोगिंग करवाई जा रही है , जहाँ पर नाली या जल जमाव की तुरंत सफैई संभव नहीं है वह केरोसिन छिड़काव का निर्देश दिया गया है ताकि मच्छरो के प्रजनन को रोका जा सके।
Comments are closed.