विशेष पदाधिकारी ने डीएसपी यातायात एवं पुलिस निरीक्षक के साथ की बैठक
जमशेदपुर।18 जुलाई
मानगो की सड़कों पर अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर मानगो अक्षेस गंभीरता पूर्वक कार्य करने की रणनीति बना रहा है। आज विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने यातायात पुलिस उपाधीक्षक विवेकानंद ठाकुर , मानगो थाना प्रभारी सह निरीक्षक अरुण कुमार महथा, उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश कुमार, सिटी मैनेजर एस रहमान के साथ बैठक की। बैठक में लिया गया कि सड़क किनारे यत्र तत्र वाहन खड़ा करने वालों को मौके पर जुर्माना किया जायेगा, सड़क पर अनधिकृत रूप से सामान रखने वालों का सामान जब्त किया जायेगा। सभी पदाधिकारियों मानगो को स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए एकमत से प्रतिबद्धता जाहिर की। बैठक के बाद सभी ने संयुक्त रूप से मानगो सब्जी हाट का जायजा लिया तथा सड़क किनारे बैठे मछली, सब्जी आदि के फुटपाथी दुकानदारों से पुल के पास बने मानगो हाट में दुकान लगाने की अपील की।
Comments are closed.