जमशेदपुर।31 जनवरी(हि.स.)
शहर के के दो अलग थाना क्षेत्र पारिवारिक कला को लेकर एक महिला और एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिन का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
पहली घटना सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छाया नगर की रहने वाली पुतुल राय(40) नामक महिला ने पारिवारिक कलह को लेकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहर खा लिया। समय रहते परिवार के लोगों ने उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुतुल राय के परिजन ने कहा कि किसी बात को लेकर कहा सुनी होने के बाद पुतुल राय ने यह कदम उठाया है।
वहीं दूसरी तरफ बर्मामाइंस के केरेज कॉलोनी के रहने वाले बशीर ने किसी बात को लेकर जहर खाकर अपनी इह लीला को समाप्त करने का प्रयास किया। जहां उसके परिजनों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बशीर की मां कि अगर माने तो आत्महत्या करने का कारण अब तक उन्हें भी पता नहीं है बहरहाल पुलिस वसीर के होश में आने का इंतजार कर रही है होश में आने के बाद ही आत्महत्या करने की वजह पता चल पाएगा ।
Comments are closed.