
जमशेदपुर।

दो दिन से चली छात्र संगठन के द्वारा दिया जा रहा घरना के विरोध में जमशेदपुर महिला कॉलेज की कुछ छात्रायें पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मिली और बताया कि अनशन से कॉलेज का शिक्षण कार्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. पढ़ाई बाधित हो रही है. छात्राओं ने उपायुक्त से आग्रह किया कि जल्द से जल्द अनशन समाप्त कराया जाये इस मामले मे उपायुक्त से हस्तक्षेप की मांग की गई ।इस मामले को लेकर कॉलजे के एक हजार छात्राँए के हस्ताक्षरयूक्त ज्ञापन उपायुक्त को सौपा गया।
छात्रो का आरोप है कि क़ॉलेज गेट के समीप घरना देने के कारण कॉलेज का शैक्षणिक कार्यो मे बाधा आ रही है। उपायुक्त को ज्ञापन देने वाली छात्रो का कहना है कि छात्र संगठन को कोई बात रखना है कि चाईबासा के कोल्हान विश्व विधालय मे बाते रखे ।चुकि कॉलेज के गेट बंद कर देने से आम छात्रो को काफी परेशानियो को परेशानी का सामना करना पङ रहा हैं।
।