जमशेदपुर-महिला आयोग की पहल पर तबाह होने से बची दो जिंदगियां, बिरसानगर थाने में कराई शादी

 

जमशेदपुर।

 

राज्य महिला आयोग आज एक युवती के लिए वरदान सिद्ध हुई। पदभार ग्रहण करने से पूर्व ही नवमनोनि चेयरमैन कल्याणी शरण के पहल और त्वरित कार्यवाई तथा बिरसानगर थाना की तत्परता से आज दो युवतियों की जिंदगी बर्बाद होने से बचा लिया गया।

 

दरअसल बिरसानगर निवासी रश्मि कुमारी ने विगत 10अप्रैल को राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कल्याणी शरण से न्याय की गुहार लगाते हुए प्रेषित पत्र में कहा था कि जोन नंबर पाँच निवासी रितेश सिंह से उसका विवाह दो वर्ष पूर्व विवाह हुई थी जिससे उसकी डेढ़ वर्ष की एक नन्ही बेटी है। आरोप लगाया कि उसका पति परिवार की रजामंदी से दूसरी युवती संग ब्याह रचाने की जुगत में है। और इसके लिए लिए आमंत्रण कार्ड भी बंट चुके है तथा कल (23अप्रैल) को विवाह भी होना तय था। मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल आयोग की अध्यक्षा ने स्थानीय थाना प्रभारी से युवती की सहायता कर न्याय देने को निर्देशित किया। आयोग के निर्देश के बाद बिरसानगर थाना प्रभारी एवं अनुसंधानकर्ता. के तत्परता से बीते दिनों रितेश तक पहुंचने में पुलिस सफ़ल रही। इसके बाद पुलिस युवक को लेकर थाना पहुंची जहाँ महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कल्याणी शरण के अलावे भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष श्रीराम प्रसाद के अलावे सामाजिक कार्यकर्ता सुशीला देवी एवं पप्पू सिंह के सहयोग से युवती और युवक को समझाकर आपसी समन्वय बनाया गया जहाँ शनिवार शाम बिरसानगर थाने में ही उन दोनों की फ़िर से विवाह रचाई गयी। आयोग की अध्यक्षा, बिरसानगर थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, बिरसानगर मण्डल अध्यक्ष श्रीराम प्रसाद के अलावे सामाजसेवी सुशीला साहू की मौजूदगी में रितेश ने रश्मि के माँग में सिंदूर भरकर एक बार फ़िर उसे अपना लिया। इसके बाद मौजूद लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए नव विवाहितों को आशिष प्रदान किया।

 

वहीं इस बार बाकायदा रितेश ने राज्य महिला आयोग को एक वचन पत्र समर्पित करते हुए कहा है कि वह अब दूसरी शादी न कर रश्मि को ही पत्नी का दर्ज़ा और सम्मान देगा। वहीं इस पहल और सहयोग के लिए रश्मि ने आयोग और भाजपाजनों के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबों ने हमारी जिंदगी तबाह होने से बचा ली है। वहीं आयोग ने ही बीच का रास्ता निकालते हुए दूसरी युवती ( जिसका विवाह रितेश से कल होना था ) का विवाह अब रितेश के भाई से होगा ताकि दोनों की परिवार का समाज मे इज्ज़त और सम्मान हो हानि न पहुँचे और दो युवतियों की जिंदगी खराब होने से बच सके।

 

  • मौके पर राज्य महिला आयोग की नवमनोनित अध्यक्ष कल्याणी शरण ने कहा कि यह गौरवान्वित पल है जब आयोग के हस्तक्षेप पर एक युवती को  उसके पति का प्यार मिल पाया और दूसरी युवती का भविष्य खराब होने से रोका जा सका। कहा कि आयोग महिला अधिकारों की अनदेखी नहीं होने देगी। वहीं उन्होंने इस अभियान में शामिल थाना प्रभारी, भाजपा नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति भी विशेष आभार व्यक्त किया।

 

  • Related Posts

    JAMSHEDPUR NEWS :सोनारी एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान, इंडियन वन इंटरनेशनल ने नये रेट जारी किए

    जमशेदपुर।  जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए उड़ानों का संचालन अब सप्ताह के सातों दिन होगा। हालांकि, उड़ानों के किराए में मामूली बढ़ोतरी की गई है।…

    Read more

    Jamshedpur News :विधायक पूर्णिमा साहू ने टाटा स्टील यूआईएसएल महाप्रबंधक से आवासीय कार्यालय में की मुलाकात, जनसमस्याओं पर जताई चिंता, शीघ्र समाधान के दिए निर्देश

    जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के महाप्रबंधक आर के सिंह से एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मुलाकात…

    Read more

    राजनीति

    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    • June 27, 2025
    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    • June 25, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    • June 18, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    • June 16, 2025
    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि