जमशेदपुर।
कदमा पुलिस नें शास्त्रीनगर मे मटका अड़्डा में छापा मारा है। वही इस मामले मे पुलिस मे मटका अड्डा के संचालक अजीत यादव को गिरफ्तार किया है। इसके अलावे दस हजार नगद और दो मोबाईल के अलावे कई लॉटरी टिकट को बरामद किया गया है।
इस सदर्भ मे कदमा थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने बताया कि पुलिस के गुप्त सूचना मिली थी कि शास्त्रीनगर मे मटका अड्डा का संचालन किया जा रहा है। उसी आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारी की और मटका सचालक अजीत यादव को गिरफ्तार किया गया है.

