पूरे राज्य से लगभग पंद्रह हजार लोगों ने शिरकत किया


जमशेदपुर।
राज्य के संसदीय कार्य, खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवास पर रामार्चा पूजा संपन्न हुआ. मंत्री स्वयं इस पूजा में यजमान की भूमिका में रहे. इस पूजा में पूरे राज्य के भाजपा समेत अन्य दलों के लोगों को आमंत्रित किया गया था. मंत्री सरयू राय अपने आवास पर वर्ष 2001 से इस पूजा को करते आ रहे हैं. इस पूजा में न केवल राजनीति से जुड़े लोगों के ही बल्कि हर वैसे लोगों को भी आमंत्रित किया गया था जो मंत्री के विधान- सभा क्षेत्र से आते थे. प्रशासनिक सेवा के लोगों को भी इस पूजा में आमंत्रित किया गया था. इस पूजा को बिहार के बेगुसराय से पहुंचे पंडित गौरीकांत ठाकुर ने संपन्न कराया. इसकी तैयारी गुरूवार से ही शुरू कर दी गयी थी.
क्या रहा विशेषाकर्षण
य़ह पूजा गुरू पुर्णिमा के दिन प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है. इसमें मुख्य रूप से भगवान राम की पूजा की जाती है. इसके अलावे शिव, हनुमान व वैसे सभी देवी देवताओं की पूजा की जाती है जिनका जिक्र भगवान रामचंद्र के वनवास काल में किया गया है. इसके अलावा भगवान राम के माता पिता व परिवार की भी पूजी अर्चना की जाती है. पूजा के बाद हवन, उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाता है.
कैसी होती है प्रसाद
आमतौर पर प्रसाद का जिक्र होने पर कई प्रकार के फलो, मेवों, मिठाईयों का ध्यान होता है. लेकिन मंत्री जी के यहां का प्रसाद भी बेहद दर्शनीय व लजीज होता है. इस पूजा में प्रसाद बनाने के लिए भोजपुर (बिहार) के साहपुर से दो दर्जन कारीगरों की टीम बुलायी जाती है. हाथी के कान के आकार की पूड़ी इस पूजा के प्रसाद के रूप में लोगों को परोसी जाती है. जो विशुद्ध घी में बनाए जाते हैं.
पूरे झारखंड व बिहार से तीस हजार लोगों को आमंत्रित किया गया था जिसके लिए मंत्री के आवास के सामने बने मिलानी हॉल परिसर में प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न किया गया. यह कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा.