जमशेदपुर -पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में गुरुवार दिनांक 19/03/2015 सुबह 10:00 am बजे कांग्रेस के सारे कार्यकर्ता साकची आम बगान में जमा हुए, ओ बी सी प्रकोष्ट के प्रदेश चेयरमैन मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष आनंदमय पात्रा के नेतृत्व में नारा लगाकर पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर विशाल प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा :-


मुद्दा : भूमि अधिग्रहण बिल को वापस लेने , वन अधिकार कानून के बदलाव को रोका जाये, घाटशिला के अंतर्गत उलदा ग्राम पंचायत के बड़ा पहाड़ व् गोपालपुर ग्राम के 47 परिवारों को विस्थापन से रोका जाये, जिले के अंतर्गत सभी कंपनियों में महिलाओ का 33% कामगार में भागीदारी सुनिश्चित हो, डी बी एम् एस स्कूल में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ अविलंब बंद हो, आम जनता को पानी कनेक्शन शुल्क वृद्धि के बढोतरी को रोका जाये ।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से ये लोग शामिल थे, एस आर ए रिज़वी छब्बन, सरदार महेंद्र सिंह, अशोक चौधरी, रामाश्रय प्रसाद, आनंद बिहारी दुबे, महिला अध्यक्ष मंजीत आनंद, दुखनी माई सरदार, एल बी सिंह, अवधेश सिंह, जिम्मी भास्कर, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, अरुण यादव, राजकिशोर यादव, अखिलेश सिंह यादव, राकेश तिवारी, संजय सिंह आजाद, सूर्या राव, अमरजीत नाथ मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, परितोष सिंह, किशन खन्ना, रामस्वरूप यादव, प्रिंस सिंह, अखिलेश करुआ, सुरेश मुखी, सुरेन्द्र सिंह, प्रमोद मिश्रा, अजय मिश्रा, ब्रजेन्द्र तिवारी, मंजीत सिंह, ज्योतिष यादव, सूरज नाग, पवन तिवारी, पवन कुमार बबलू, रजनीश सिंह, अविनाश सिंह, पवन झा, विनोद रजक, किशोर झा, बापी नामता, विशेष खां, विश्वजीत कामत, सौरभ झा, आजाद झा, आनंद दास, किशनलाल महतो, कांग्रेस महतो, जयराम हंसदा, प्रशांत चौबे, मो शाह्वान, सामंतो, गुरदीप सिंह, सुशीला पांडे, भगवान शर्मा, बलविंदर मंगट, सनातन भकत, शेखर कुमार, कैशर आलम अंसारी, राजेन्द्र राव, मौलाना अंसार खां, शाहनवाज अहमद, शाहिद अख्तर, अली हुसैन, प्रखंड अध्यक्षों में अमित राय, पंकज प्रसाद, मनोज उपाध्याय, संजय सिंह, शम्सुल हस्सन पप्पू, गोपाल यादव अभय सिंह, उपेन्द्र तिवारी, परस मुखी, दिनेश मुखी, दुर्गा प्रसाद और बहुत सारे कांग्रेसी शामिल थे ।