जमशेदपुर।
केन्द्र सरकार के द्वारा घोषित भूमि अधिग्रहण निति के खिलाफ 4 मई झारखंड बंद का आहावन झाऱखंड के तमाम विपक्ष के द्वारा किया गया हैं इस बात की जानकारी सीपीआई के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य व पुर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने जमशेदपुर निर्मल गेस्ट हाऊस मे पत्रकारो से बातचीत के दौरान दी ।उन्होने कहा कि ये अंदोलन की शुरुआत हैं।


उन्होने कहा कि वर्तमान की केद्र सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत इस भूमि अधिग्रहण निति को लागु कर दिया हैं। इससे देश की एक करोङ से ज्यादा लोग इससे प्रभावित होगें।और इस निति का सबसे ज्यादा असर झारखंड की जनता को होगा।और इसी को लेकर 4 मई को झारखंड के सारे विपक्षी पार्टी मिलकर राज्य को बंद का आहावन किया गया हैं। बंद को सफल बनाने के लिए पुरे राज्य में 3 मई की शाम को मशाल जुलूस निकाला जाएगा।अगर इसके बाद भी केद्र सरकार इस मामले मे कोई हस्तक्षेप नही करती है तो जेल भरो अंदोलन और सत्याग्रह अंदोलन चलाया जाएगा.
उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा बनाई गई भूमि अधिग्रहण निति किसान विरोधी निति है।