भूकंप के डर से घर से बाहर निकले लोग
जमशेदपुर।
शहर और ग्रमीण क्षेत्रो में भुकंप का असर देखा गया ।धरती की हिलने की तीव्रता इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों की माने तो ऐसा झटका पहले कभी भी नहीं महसुस किया गया।
बता दें कि करीब एक मिनट तक 6-7 से. की तीव्रता ने देश के कई हिस्सो में कुछ देर तक भूकंप का झटका महसुस किया। वही अभी तक आस पास क्षेत्रो से भुकंप से कोई नुकसान नही होने के जानकारी नही मिली हैं। इस संर्दभ में शहर के एस डी ओ प्रेम रंजन ने बताया कि इस भुकंप से कोई नुकसान की कोई सूचना नही हैं।लेकिन फिर भी जिला प्रशासन की नजर बनाई हुई हैं।
शनिवार को सुबह लगभग 11 बजकर 42 मिनट मे भूकंप का झटका महसूस किया गया ।जो करीब 5 से 8 सेकेंड रहा । स्थानिय लोगो ने बताया कि उनके घरो के बर्तन अलमआरी सब हिल रहा है ।इससे डरकर बड़ी संख्या मे लोग घर से बाहर निकल आए , ।जादूगोड़ा मुख्य सड़क स्थित साहू मनिहारी के मालिक रंजीत साहू ने बताया की अचानक से सभी समान हिलने लगा हमने परिवार के सभी सदस्यो से कहा की जल्द से जल्द घर से बाहर आ जाओ भूकंप आ गया है ,। घर से बाहर निकले अमित अग्रवाल ने बताया की अचानक से ऐसा लगा की धरती हिल रहा है मैंने बाहर निकालकर देखा तो बहुत से लोग घर से बाहर निकले हुए थे और सभी कह रहे थे की भूकंप आ गया है ।
वही बिष्टुपुर के हेलमेट बेचनेवाले दुकानदार हीरा भाई ने कहा कि मेरे दुकान के आगे रखे हेलमेट जैसे ही गिरने लगे तो मुझे लगा कि मेरा हेलमेट कोई गिरा कर भाद रहा है बाहर जब आया तब पता चला कि भुकंप आने की जानकारी मिली।
