जमशेदपुर।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुईयाडीह के ह्युम पाईप रोड की रहने वाली एक महिला का शव अपने घर मे लटकता मिला। वही पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है । और जांच में जूट गई है। वही पुलिस प्रथम दृष्टि में इसे आत्महत्या का मामसा मान रही है। लेकिन फिर भी जांच में जुट गई है। वही मृतका के पति का कहना है कि वह तीन बजे तक घर में था । सुबह जब वह घर वापस आया तो देखा कि उसकी पत्नी का शव पंखे के सहारे लटका हुआ है।वही मृतका के पति से पुलिस पुछताछ कर रही है।
घटना के सदर्भ में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुईयाडीह ह्युमपाईप रोड के रहने वाली आरती चन्द्रा (27) की शव अपने घर में लटकते मिला । वही उसके पति का कहना है कि वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति के अनुसार वह घर से काम के लिए निकला था। आज सुबह जब घर लौटा देखा कि पत्नी रस्सी के सहारे पंखे लटकी हुई थी। उसने क्यो आत्महत्या की मेरी समझ से पड़े।
