जमशेदपुर-भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कमिटी का विस्तार, सात मंडलाध्यक्षों की भी घोषणा 

61
AD POST

जमशेदपुर।

भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष आफ़ताब अहमद सिद्दकी ने शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की स्वीकृति के उपरांत अपनी जिला कमिटी के अलावे सात मण्डलों के अध्यक्ष की भी घोषणा कर दी है। उक्त जिला कमिटी एवं मंडलाध्यक्षों के मनोनयन में विभिन्न भाजपा मंडलाध्यक्षों के अनुशंसा और अन्य वरीय नेताओं के विमर्श को आधार बनाया गया है। अल्पसंख्यक मोर्चाअध्यक्ष आफ़ताब अहमद सिद्दकी द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि कमिटी तैयार करने में विशेष सावधानी बरती गई है। समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के संग ही उर्ज़ा और अनुभव को विशेष तरज़ीह दी गयी जिससे आगामी दिनों में पार्टी को विशेष लाभ मिलेगा। कहा कि कमिटी में बारीनगर समेत मानगो, आज़ादनगर, रानीकुदर, गोलमुरी, बर्मामाइंस,धतकीडीह, साकची,मोहमडन लाइन को भी प्रतिनिधित्व दी गयी है।

 

जिला कमिटी में बारीनागर के सोनू खान को दूसरी बार जिले में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयीं है। इनके अलावे गोलमुरी के मोहम्मद फ़ैयाज़ खान समेत मोहम्मद एहसान उल हक़ और एसएम हैदर को जिला उपाध्यक्ष की दायित्व सौंपी गई है। फ़िलहाल एक महामंत्री की घोषणा की गई है जिसपर मोहम्मद वाहिद (बाबला) का मनोनयन हुआ है। वहीं मोहम्मद मुन्ना खान, मोहम्मद बरकतउल्ला और शोएब अख़्तर को जिला मंत्री का प्रभार सौंपा गया है। इसमें शकील अहमद सिद्दकी को कोषाध्यक्ष के अलावे मोहम्मद तौसीफ़ को जिला मीडिया प्रभारी तथा मोहम्मद नसीमुद्दीन को कार्यालय प्रभारी मनोनीत किया गया है।

 

AD POST

उक्त कमिटी में अट्ठारह लोगों को कार्यसमिति सदस्य के रूप में शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद सरफ़राज़ अहमद, इज़हार अहमद, मोहम्मद शमशुद्दीन, मोहम्मद अख़्तर, अबु ज़र, मोहम्मद हुसैन, जुनैद खान, मोहम्मद आलम अंसारी, शेख जमील, मोहम्मद जावेद हुसैन अंसारी,नावेद हसन, पाशा खान, मोहम्मद सीराज़ आलम, शमशाद खान अधिवक्ता, एस.ऐ खान, मोहम्मद फ़िरोज़ खान, मोहम्मद ज़फ़र खान, वकार अहमद शामिल हैं।

 

जिला कमिटी के अलावे सात मण्डलों के अल्पसंख्यक अध्यक्षों की भी स्वीकृति के पश्चात घोषणा कर दी गयी है जो निम्नलिखित हैं :

 

  • मोहम्मद मुख्तार : मानगो मण्डल
  • शेख फ़िरोज़ : एमजीएम मण्डल
  • पप्पू हसन : बर्मामाइंस मण्डल
  • मोहम्मद परवेज़ : गोलमुरी मण्डल
  • मोहम्मद औरंगजेब इमाम : बिष्टुपुर मण्डल
  • मैथ्यू पीटर जॉन : बिरसानगर मण्डल
  • शाहिद खान : आज़ादनगर मण्डल

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More