- पैधारोपन के पश्चात स्कूली बच्चों के बीच बाँटे गए लड्डू
जमशेदपुर।
जिस स्कूल से सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी स्कूली शिक्षा की शुरुआत की, बुधवार को उनके जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चाअध्यक्ष विमल बैठा के नेतृत्व में मोर्चा के दर्ज़नों कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों संग सीएम का जन्मदिन उल्लासपूर्वक मनाया और सीएम रघुवर दास के दीर्घायु और उन्नति की कामना की । भुइयाँडीह स्थित कालिंदी मध्य विद्यालय में वृक्षरोपण के पश्चात स्कूली बच्चों के बीच लड्डू वितरण किया गया। मौके पर भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि उक्त स्कूल से ही मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक कि पढ़ाई की थी। उनके जन्मदिन को उसी स्कूल के बच्चों संग मनाते हुए सबों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और वहीं सीएम द्वारा चलाये गए सघन वृक्षारोपण अभियान से प्रेरणा लेते हुए उनके सम्मान में स्कूल परिसर में पौधरोपण कर उसके देखरेख की जिम्मेदारी बच्चों के बीच दे दी गयी। इस दौरान अनुसूचित जाती मोर्चा के जिला अध्यक्ष विमल बैठा के अलावे अजीत कालिंदी,विकास महानंद,मुजिम मुखी,इंदुबाला,स्वाति राज पासवान,राकेश मुखी,अनिल मार्खम, विजय किशोर, प्रमोद राम,शिव मुखी, मुन्नाराम,राकेश मुखी,रशीद खान,विकास बावरी,पिंकू कालिंदी,विश्वजीत कालिंदी,संजय दास,अमित बाघ,दिलीप पासवान, परमेश्वर बहरा,राम मुखी,अजय प्रसाद रजक,दीपक रोहिदास,मधुसूदन मुखी,राधे,संजय कालिंदी,राम मुखी समेत स्कूली बच्चे और प्रबंधन के लोग मौजूद रहें।
Comments are closed.