जमशेदपुर।
शहर के सबसे पॉश ईलाके बिष्टुपुर ईलाके मे दो जगहो पर बीफ्रकेश मिलने से पुरे ईलाके मे सनसनी फैल गई। इस सुचना के बाद जिला पुलिस घटना स्थल पहुंच कर पुरे ईलाके को शील कर दिया है। वही एस एस पी अनुप टी मैथ्यु घटना स्थल पहुंच कर पुरे मामले की जानकारी ली। वही डॉग स्कायड को भी लाकर जांच कराया जा रहा है।वही कई घंटो के अथक प्रयास के बाद एक बीफ्रकेश से एल आई सी के कुछ कागज पत्र निकाला जबकि दुसरा बैग से थाना ले जाकर जांचा जा रहा है।
इस सबंध मे बताया जाता है कि बिष्टपुर बाजार जाने वाले मुख्य मार्ग के छगनलाल ज्वेलर्स के पास उसके गार्ड महेश ने अपनी गाड़ी को लगाकार खाना खाने के लिए गया। खाना खा कर जब वह वापस आया तो देखा कि उसके मोपेड मे किसी ने बीफ्रकेश रख दिया है। पहले तो उसने ईधर उधर से पता लगाया । काफी देर बाद भी बीफ्रकेश लेने कोई नही आया तो तब जाकर उसने अपने मालिक को इस बात की जानकारी दी । और उसके मालिक ने पूलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस घटना स्थल पर जांच ही कर रही थी कि पुलिस को पता चला कि बिष्टुपुर स्थित अपना बाजार के पास स्थित सैलुन के मसाज सेंटर के पास एक्टिवा गाड़ी मे भी कत्था रंग का बीफ्रकेश रखा हुआ है। उसी सुचना पर पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि वह एक्टीवा ललीत नाम की किसी व्यक्ती का है और वह वही किसी सैलुन मे काम करता है वह भी जब अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी गाड़ी मे बीफ्रकेश रखा हुआ है।
दो दो जगह बीफ्रकेश रखे जाने की सुचना पर एस एस पी अनुप टी मैथ्यु घटना स्थल पहुंचे और दोनो जगह की जानकारी ली। उन्होने कहा कि अभी तक इस मामले मे कुछ कहा नही जा सकता है। सही मे बीफ्रकेश मे क्या है। उन्होने कहा कि रांची से बम स्कायड दस्ता को बुलाया गया है.। उसके आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इस सदर्भ मे डी एस पी ( पी सी आर) जेसीता केरकट्टा ने बताया कि काफी घंटो के बाद पुलिस जैसे तैसे एक बैग खोला तो एक मे से एल आई सी की कुछ कागज पत्र निकला जबकि दुसरे बैग को थाना मे ले जाकर जांचा जा रहा है। उन्होने कहा कि पुलिस फिर भी पुरे मामले की जांच कर रही है।
