जमशेदपुर।
दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण संपन्न कराने के मामले मे जिला प्रशासन के द्वारा अपने तैयारी को अंतिम रुप देने जा रहा है। दुर्गा पूजोत्सव सौहार्द्रपूर्ण एवं शांति से मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न वर्ग-समुदाय के साथ लगातार बैठक की जा रही है। दुर्गा पूजा के दौरान शहर के बाहर से भी श्रद्वालु आते हैं। पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा लगातार अलग अलग बैठक आहूत की जा रही हैं। इस क्रम में आज समाहारणालय सभागार में पेशे ए इमाम की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में विभिन्न क्षेत्र के मस्जिद से आए प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। बैठक में मुख्य रूप से यातायात, बिजली, बाईकर्स गैंग और विसर्जन के दौरान डीजे में बजाए जाने वाले आपत्तिजनक गाने जैसे मामले उठाए गए। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरीय आरक्षी अधीक्षक ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन द्वारा पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कोर कमिटि बना दी गई है। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर से ही यह कमिटी काम करेगी और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा एक बड़ा त्योहार है जिसमें सड़क पर अपेक्षा से अत्यधिक दबाव रहता है। लेकिन हमारे जवान हर समय तैनात रहेंगे।
Comments are closed.