जमशेदपुर-बहरागोड़ा काली संघ मैदान में शनिवार को भाजपा पार्टी की ओर से रक्षा बंधन के पावन मोके पर बहनों को उपहार के रूप् में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फर्म भरवाकर विमा कराया गया।ईस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0दिनेशानन्द गोस्वामी मुख्य रूप् से उपस्थित थे। डा0 गोस्वामी उपस्थित बहनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज रक्षा बंधन है,यह पावन अवसर भाई बहन का है। आज आप बहनें हम भाईयों को राखी बांधे हम आप बहनों को प्रधानमंत्री सुरक्षा विमा योजना के तहत आपको बिमा का र्फम भरवाकर उपहार के रूप् में भेंट कीये।उन्होंने कहा की यह कार्यकªम भाजपा के ओर सभि जगह चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदि ने सभि के लिये महज 12रू में एक साल के लिये दुर्घटना विमा करने का मौका दिया है।
डा0 गोस्वामी ने कहा की यह विमा कराने का काय्रकªम रक्षाबंधन के मौके पर शुभारंभ किया गया।यह कार्यकªम हर पंचायत में कराया जायेगा।हर पंचायत में भाजपा कार्यकर्ता कैंम्प लगाकर लोगों का विमा कराने की काम करगें।
काली संघ मैदान में रक्षा बंधन के मौके पर लगभग 200 बहनें को भाजपा के ओर से विमा के रूप् में उपहार दिया गया।यह विमा करने के लिये लगने वाले राशि भाजपा के पूव्र प्रदेश अध्यक्ष डा0दिनेशानन्द गोसवामी ने अपने ओर से उपहार के रूप् में चुकाये।उपस्थित सभि भाजपा नेतायों को उपस्थित बहनों ने राखि बांधि, भाजपाईयों ने बहनों को बिमा के रूप् में उपहार देने के साथ साथ मिठाईयां भि खिलाई।
कया है प्रधानमंत्रि सुरक्षा विमा योजना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदि ने आम लोगों के लिये महज 12रू में एक साल के अन्दर कीसी दुर्घटना से किसी का मौत हो जाता है तो उसके नमिनी को 2 लाख रू की राशि दि जायेगि।


ईस मौके पर भाजपा नेता चण्डिचरन साव, तपन कुमार ओझा,रंजित कुमार बाला, सुदिप पट्टनायेक, बाप्टु साव, शिवशंकर ओझा, बिल्लु घोष, रविन्द्र बासुरी, राजकुमार कर, दिपेन मान्ना,तरूण महान्ती, आदि उपस्थित थे।