जमशेदपुर।
रांची से टाटा आ रही नटराज बस की सीधी भीड़त ट्रक से हो जाने से करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियो को ईलाज के लिए जमशेदपुर एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना सरायकेला-खरसावा जिला के चौका-कांड्रा पथ की है।
घटना के सबंध में बतायाजाता है कि रांची से टाटा आ रही बस नटराज बस जैसे ही चौका से घाटी मे चढने वाली थी उसी वक्त सामने से आ रही एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए आगे जाकर पलट गई। ट्रक पलटने के पूर्व ही ट्रक चालक भागने मे सफल हो गया।
इस सबंध में घायल यात्रियो ने बताया कि रांची से सवार होकर वे लोग टाटा आ रहे थे। चौका से जैसी ही बस कांड्रा की ओर मुड़ी घाटी के पहले जोरदार आवाज हुआ. हमलोगो को कुछ समझ मे नही आया। उसके बाद बस के चालक ने बस को आगे जाकर खड़ा कर दिया। उन्होने कहा कि इस दौरान एक ओर बैठे कई यात्रियो के ग्लास के टुटने से चोटे आई है।
Comments are closed.