जमशेदपुर।
बर्मामाईस थाना क्षेत्र के लॉग टॉग बस्ती मे दो पड़ोसियो के बीच जमकर मारपीट हुई । इस मारपीट मे दोनो ओर एक महिला सहित 6 लोग घायल हुए है। जिनमे एक ही परिवार की चार सद्स्य है। वही सभी घायलो को एम जी एम भर्ती कराया गया है।
इस सर्दभ मे बताया जाता है कि विनोद झा और ऱणवीर सिह के परिवार दोनो अगल बगल रहते है। कई जमीन विवाद को लेकर दोनो के बीच कई माह से विवाद चल रहा था. उसी मामले को लेकर आज दोनो पड़ोसियो के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान तलवार बाजी हुई । जिसकारण दोनो ओर से एक महिला सहित 6 लोग घायल हो गए।
वही पुलिस ने मामला दर्ज कर मामाले की तहकीकात शुरु कर दी है।

