जमशेदपुऱ।
शहर के शास्त्रीय संगीत को समर्पित संस्था बंसी बोस म्यूजिक फाउंडेशन के तत्वाधान में सोनारी स्थित “बिजया शताब्दी” हाउसिंग सोसाइटी के सामुदायिक भवन में दिनांक 1 अक्टूबर , रविवार को “बिजया सम्मेलनी” समारोह का आयोजन किया जायेगा I इस अवसर पर संध्या 7.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा I कार्यक्रम का शुभारम्भ शहर के प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक नीलांजन मित्रा के गायन से होगा , तबले पर स्वरुप मोइत्रा एवं हारमोनियम पर अशोक प्रमाणिक संगत देंगे I तत्पश्चात देश के जाने माने प्रख्यात सितार वादक अशीम सेन अपने सितार से श्रोताओं को झुमयेंगे , तबले पर शहर के प्रख्यात तबला वादक प्रदीप भट्टाचार्जी संगत देंगे I
Comments are closed.