जमशेदपुर।


उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना चौक के पास प्रेमी के परिवार वालो ने प्रेमीका जमकर पीटा।स्थानिय लोगो की मदद से प्रेमीका को बचा लिया गया।हालाकि इस मामले से सबंधित कोई भी मामला उलीडीह थाना मे दर्ज नही कराया गया।
घटना शनिवार की शाम उलीडीह थाना क्षेत्र डिमना चौक मे एजिस कॉल सेन्टर मे काम करने वाले प्रेमी युगल बैठे थे। उसी समय किसी ने लड़के की परिजनो की इसकी सुचना दे दी।कुछ देर के बाद लड़के मां-बाप घटना स्थल पहुंच गए । अपने बेटे को समझाने का प्रयास किया । लेकिन लड़का मानने को तैयार नही हुआ। अंत मे थक हारकर लड़के की मां ने लड़की को मारना शुरु कर दिया। बाद में स्थानिय लोगो की बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। दोनो को वहां से भागाया गया।लेकिन लड़का ने लड़की का साथ नही छोड़ा।