सहरसा-प्रतिपक्ष उठायेगा विधानसभा के दोनों सदनों में डेंगराही अनशन का मुद्दा : डा प्रेम कुमार

58
AD POST

भाजपा नेता ने अनशनकारी बाबू लाल सोर्य से फोन पर वार्ता कर अनशन को दिया समर्थन
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की विशेष रिपोर्ट-
कोशी दियारा के कोशी नदी की कछार पर विगत दस दिनों से महासेतू निर्माण की मांग को लेकर चल रहें अनशन व धरना प्रर्दशन को राज्य की प्रतिपक्ष पार्टी भाजपा का समर्थन मिल गया है। भाजपा के इस मुद्दे को चालू विधानसभा सत्र के दोनों सदनों में उठायेगी।
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता भाजपा के डाॅ प्रेम कुमार ने मंगलवार को दोपहर डेंगराही में बीते दस दिनों से अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता बाबु लाल शौर्य से फोन पर वार्ता कर इस अनशन का समर्थन किया वही इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कहीं। अनशन पर बैठे पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने बताया कि प्रतिपक्ष के नेता ने शौर्य को मांग पूरी ना होने तक अनशन जारी रखने को कहा है साथ ही डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि डेंगराही में पुल के मुद्दे को भाजपा बिहार विधानसभा में पुरजोर तरीके उठायेगी।
वही बाबू लाल सोर्य ने बताया कि प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मैं इस जनहित के आंदोलन का समर्थन करता हूं, आपकी ये मांग जाजय है।उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी किसी ने अब तक पुल की सुविधा पर ध्यान नही दिया, हम बिहार विधानसभा में वहां की जनता की आवाज बनने का काम करेंगे क्योंकि वहां पुल अति-आवश्यक है। उन्होनें ने कहा कि सरकार की उपेक्षा की वजह से दलित, अति-पिछड़ा, महादलित, किसान, मजदूर और आम जनता को दिक्कत जो हो रही है उसको विधानसभा में उठायेंगे।
उन्होंने कहा कि पुल की लड़ाई लड़ रहे लोगो को मै धन्यवाद देते हुए आग्रह करता हूँ कि अनशन जारी रखे।प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि अनशनकारी जमीन पर और हम विधानसभा में इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More