–जमशेदपुर।


जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र के कटिंग के पास एक पिकअप वैन अनियत्रित होकर पलट जाने से 7 महिला सहित 19 लोग घायल हो गए।सभी घायलो को इलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल लाया गया है । जहां दो की हालात गभीर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि सभी घायल पश्चिम बंगाल के रहने वाले है।और ये सभी लोग नाटक कार्यकर्म में हिस्सालेने के लिए बंगाल से गालूडीह जा रहे थे तभी गाडी अनियंत्रित होकर पलटगई। उधर पुलिस ने घायल के परिवार वालो को सूचना दे दी है। घायलो मे मह