जमशेदपुर।30 जुलाई
रविवार दोपहर में मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार पारडीह क्षेत्र अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को देखने पहुंचे। स्थानीय लोगों से निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता आदि के बारे में राय मशविरा लेने के साथ साथ स्वयं भी नाली, पीसीसी गुणवत्ता देखा । यहाँ एक नाली निर्माण तथा सड़क निर्माण की गुणवत्ता प्रथम दृष्टया ही मानक के अनुरूप नहीं मिली। फलस्वरूप नाली तथा सड़क को दोबारा से बनाने का निर्देश दिया, साथ ही सम्बंधित कनीय अभियंता को स्पष्टीकरण मांगते हुए कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया। विशेष पदाधिकारी ने यहाँ के माँ अम्बे पथ, शिव मंदिर रोड, साई मंदिर मार्ग आदि पर स्थित कल्वर्ट, नाली आदि को देखा तथा जल जमाव आसपास मौके पर ही ब्लीचिंग का छिड़काव करवाया।
Comments are closed.