जमशेदपुर।


जिले के सुदंरनगर थाना क्षेत्र के निश्चितपुर गांव मे बिती रात एक पागल व्यक्ति ने पुरे गांव को परेशान कर दिया।इस दौरान उसने एक घर मे आग भी लगा दिया यही नही आग लगाने का विरोघ कर रहे एक व्यक्ति को उसने घायल भी कर दिया। पुलिस और गांव वाले के सयुक्त ऑपरेशन में उस व्यक्ति को कब्जे मे लिया गया। तब जाकर ग्रामीणो को राहत की सांसे ली।
घटना के सदर्भ मे बताया जाता है सुन्दर नगर थाना क्षेत्र के निश्चिंतपुर गावं की बिती रात की घटना जहाँ एक पागल ने एक घर में लगाईं। घर मे आग देख ग्रामीणो ने वहीं आग को बुझाना चाहा तो विछिप्त ब्यक्ति ने एक व्यक्ति को तीर से मार कर घायल कर दिया। आग की लपटो को बढ़ता देख और पागल व्यक्ति के हाथ मे तीर धनुष देखकर सभी ग्रामीण डर के कारण गावं छोड़ कर करीबन पांच घंटे तक दुसरे गावं भाग गये ।
.ग्रामीणो ने इस घटना की सूचना स्थानिय थाना को सुचना दिया। उसके बाद पुलिस आई और विछिप्त व्यक्ति को पकड़ने के लिए पुलिस और ग्रामीणो को काफी मशकक्त का सामना करना पड़ा।और अंत को विक्षीप्त को पक़ड़ने मे सफलता हाथ लगी।
वही निश्चीतपुर के मुखिया कीन्हु मुर्मू ने कहा कि हमे ग्रामीणो ने सूचना दी कि एक विछीप्त व्यक्ति हाथ मे तीर धनुष लेकर गांवो को घरो का आग लगा रहा है। यदि कोई ग्रामीण उसका विरोघ कर रहे है तो तीर से मारने की घमकी दे रहा है।इस दौरान एक ग्रामीण को तीर से मार कर घायल कर दिया।उन्होने कहा कि विछिप्त है कौन और क्या है जांच का विषय है.।
वही सुदरनगर थाना के ए एस आई विजय कुमार ने कहा कि हमे सुचना मिली कि गांव के एक पागल हाथ मे तीर धनुष लेकर पुरे गांव को आग लगा देने की बात कर रहा है। पुलिस वहां पहुंची और सूचना को सही पाया। पुलिस और ग्रामीणो के अथक प्रयास से उस पर काबु पाया गया।इस दौरान जल भी गया और एक ग्रामीण पागल के तीर से घायल हो गया।