जमशेदपुर।


परसुडीह थाना क्षेत्र के नया बस्ती का रहने वाला लखीन्द्र मुण्डा अपनी पत्नी के उसके प्रेमी के साथ भागा ले जाने की शिकायत लेकर पहुँचा।इस दौरान उसने कहा कि मेरी पत्नी जिसके साथ भागी है वह हमे फोन पर धमकी देता है और पैसा की माग करता है।उसने कहा कि मेरी पत्नी को ले जाने वाला व्यक्ति गुण्डा प्रवृति का हैं। इस बात की शिकायत परसुडीह थाना को भी की गई लेकिन वहा भी न्याय मिला।
लखीन्द्र मुण्डा ने कहा पत्नी के साथ मेरे दोनो बच्चो को भी ले जाया गया है ।उन्होने कहा मेरे पत्नी और बच्चो को वापस दिलाया जाए ताकि मुझे न्याय मिल सके।