जमशेदपुर। एक बुजुर्ग द्वारा अकेले ही तालाब खोदने संबंध में एक समाचार पत्र में आज छपी खबर श्पचासी साल की बुढ़ी हड्डियों में जवान हौसलाश् पर संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने आज शनिवार को अपराह््न 4ः00 बजे पटमदा प्रखण्ड के गाँव गाड़ीग्राम पहुंचकर वस्तुस्थिति जानी। श्री कुमार ने उप विकास आयुक्त श्री विनोद कुमार व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री सच्चिदानन्द महतो को फोन पर जानकारी दी। मौके पर उप विकास आयुक्त भी अविलम्ब पहुंचे और सारे मामले को जाना। दोनों पदाधिकारियों ने खुदाई कर रहे बुजुर्ग अतुल सिंह को वहां उपस्थित ग्रामीणों के बीच समझाया कि उन्हें इस तरह का श्रम करने की आवश्यकता नहीं है, उनकी उचित मांग पर प्रशासन अवश्य ध्यान देगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि पत्थर होने के कारण मनरेगा से तालाब निर्माण सम्भव प्रतीत नहीं होता किन्तु फिर भी बुजुर्ग की इस मांग को पूरा करने के लिए वैकल्पिक उपाय निकालने का प्रयास किया जायेगा। उप समाहर्Ÿाा संजय कुमार उक्त बुजुर्ग के घर भी पहुंचे और उनके पुत्र से उन्हें अबतक सरकारी योजनाओं से मिले लाभ के बारे में जाना। ज्ञात हुआ कि इंदिरा आवास एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ उन्हें पहले से ही दिया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें सरकारी बन्दोबस्ती द्वारा भूमि पट्टा भी प्राप्त है। श्री कुमार ने कहा कि वे शीघ्र ही चापानल, शौचालय हेतु संबंधित विभाग एवं तालाब निर्माण हेतु टी0एस0आर0डी0एस0 के अधिकारियों से बात करंेगे। उप विकास आयुक्त ने अतुल सिंह के छोटे पुत्र को धानचटानी स्थित गुरुकुल से 6 माह के कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु प्रवेश दिलाने का भी प्रस्ताव रखा। इस मौके पर अधिकारी द्वय के अलावा मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के सचिवालय सहायक हेम नारायण सिंह, पटमदा के बी0पी0ओ0 सुनील कुमार सिंह, मेट महेन्द्र प्रसाद पटमदा कॉलेज के प्रोफेसर पंचानन दास स्थानीय किशोर कुमार सिंह उत्म कुमार सिंह, सुवल चन्द्र दास वीरेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।

