जमशेदपुऱ।
अभिभावक संध नें निजी स्कूलो में बी पी एल बच्चो के नामांकन कराने की मांग और शहर के सभी निजी स्कूलो में बस चलाने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय़ के समीप एक दिवसीय धरना सह प्रर्दशन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ऱघुवर दास के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा। ज्ञापन के माध्यम से शहर के निजी विधालयो केद्रारा मनमानी की जानकारी भी दी गई।
इस सबंध मे जमशेदपुर अभिभावक संध के अध्यक्ष उमेश खां ने बताया कि जिले के उपाय़ुक्त ने जनवरी महिने मे शहर के सारे स्कूलो के संचालक के साथ बैठक बस सेवा फरवरी तक शुरु करने को कहा था। लेकिन फरवरी के खत्म हुए पांच माह खत्म होने को है लेकिन एक दो स्कूलो को छोड़कर किसी स्कूल ने बस सेवा की शुरुआत अभी तक नही की है। वही उन्होने कहा कि स्कूलो में नामांकन का दौर खत्म हो चुका है । लेकिन कई स्कूलो ने सरकार के द्वारा तय मांप दंड के अनुसार बीपीएल बच्चो का नामांकन नही लिया है। अगर कोई परिवार इस सबंध में स्कूल के प्रबंधन से बात करता है तो स्कूल प्रबंधन डाट-फटकार कर उसे भगा देते है। उन्होने कहा कि उपायुक्त इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए बीपीएल बच्चो का नामांकन करवाने के लिए स्कूलो को कहे। उन्होने कहा कि अगर उनकी मांगो पर दस दिनो को अंदर जिला प्रशासन के द्रारा कोई विचार नही किया जाता है । तो हमलोग अनिश्चीतकालीन भूख हड़ताल करेगे।
Comments are closed.